दिग्गज बाॅलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने हाल ही में मीडिया पोर्टल की एक खबर को गलत बताते हुए ऋतिक रोशन को एक इज्जतदार मर्द बताया है। आपको बता दे की बीते दिनों एक मीडिया पोर्टल ने ऋतिक को लेकर यह खबर चलाई कि ऋतिक ने दिशा के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की। उन्होंने दिशा के एक करीबी दोस्त को मेसेज करके दिशा को डेट पर चलने के लिए पूछा था।
यह बात दिशा को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और इस वजह से वह रितिकसे बहुत खफा थीं। इसके चलते दिशा को एक बड़ी फिल्म से हाथ तक धोना पड़ा है। खबर में यह भी बताया गया है कि ऋतिक पर यह आरोप खुद दिशा ने लगाए हैं।
अब दिशा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्विट करते हुए कहा- ऋतिक सर के खिलाफ यह बहुत ही बचकानी खबर चलाई गई है। मैं बताना चाहूंगी कि इस खबर में एक पैसे की भी सच्चाई नहीं है।
मैंने उनके साथ बहुत कम ही बात की है लेकिन यह पाया है कि वो बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं, जो ऐसा काम नहीं कर सकते हैं। इसके साथ-साथ मैं यह भी बता दूं कि मैंने उनकी वजह से कोई भी फिल्म नहीं छोड़ी है। जो खबर छापी गई है, वो पूरी तरह से बेबुनियाद है।’ दिशा ने अपने बयान में यह भी कहा है कि अगर भविष्य में कभी उनको मौका मिलता है तो वो ऋतिक के साथ जरूर काम करना चाहेंगी।
कपिल शर्मा टेलीविज़न पर वापसी करने वाले हैं ‘द कपिल शर्मा शो’ 2 से
The post ऋतिक रोशन द्वारा छेड़छाड़ की खबरों पर दिशा पटानी ने दिया बड़ा बयान appeared first on Navyug Sandesh.
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2PibYTJ
No comments:
Post a Comment