दिग्गज फार्मा कंपनी वॉकहार्ट को चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में तकरीबन 86 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 410 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत आमदनी 13.13 प्रतिशत बढ़कर 1,008 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 891 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही के दौरान कंपनी के भारत, अमेरिका तथा आयरलैंड के कारोबार में क्रमश: 30, 20 और सात प्रतिशत की वृद्धि हुई। हालांकि, ब्रिटेन का कारोबार सात प्रतिशत घटा।
The post पहली तिमाही में वॉकहार्ट को 86 करोड़ रुपए का घाटा appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2vDXIMX
No comments:
Post a Comment