इन दिनों हार्दिक पांड्या के ग्रह-नक्षत्र सही नहीं चल रहे हैं. पहले उनका एली के साथ ब्रेकअप हुए फिर वह टीम इंडिया की हार की वजह बने हुए हैं. जिसकी वजह से उनको एक्ट्रेस ने शादी के लिये मना कर दिया है.
जी हां, अभी तक सूत्रों की मानें तो हार्दिक और ईशा गुप्ता के बीच अफेयर की खबरों का बाजार गर्म था. लेकिन जब खबरे सोशल मीडिया पर आई कि वे शादी करने वाले हैं तो ईशा ने ट्वीट करके साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद शायद हार्दिक का दिल टूट गया होगा.
टीम इंडिया की हार बनी वजह!
ईशा के इस ट्वीट को हार्दिक पांड्या के टीम इंडिया की हार का विलेन बनने से भी जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस ट्वीट की जो टाइमिंग है वो बर्मिंघम में भारतीय टीम की हारने के ठीक बाद की है. मतलब ये कि अगर हार्दिक मैच जीता जाते तो हो सकता था कि शादी को लेकर ईशा की ना, हां भी हो सकती थी.
The post ईशा ने तोड़ा हार्दिक का दिल, ट्वीटर पर कही ये बात appeared first on Navyug Sandesh.
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MkrIVf
No comments:
Post a Comment