हरियाणा लोक सेवा आयोग ने एचसीएस, डी.एस.पी., ई.टी.ओ. एवं अन्य विभिन्न 166 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।
शैक्षिक योग्यता
स्नातक डिग्री (आर्ट्स / साइंस / कॉमर्स)
पद विवरण
एचसीएस
डी.एस.पी.
ई.टी.ओ.
डी.एफ.एस.सी.
‘ए’ क्लास तहसीलदार
ए.आर.सी.एस.
ए.ई.टी.ओ.
बी.डी.पी.ओ.
ट्रैफिक मैनेजर
डी.एफ.एस.ओ.
ए.ई.ओ.
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
4 सिंतबर 2018
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 21-42 साल के बीच होनी चाहिए
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन प्रारंभिक एवं मुख्य ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।
सैलरी
एचसीएस – 56,100 /- रुपये
डी.एस.पी. – 9,300-34,800 /- रुपये
ई.टी.ओ. – 9,300-34,800 /- रुपये
डी.एफ.एस.सी. – 53,100 /- रुपये
‘ए’ क्लास तहसीलदार – 53,100 /- रुपये
ए.आर.सी.एस. – 9,300-34,800 /- रुपये
ए.ई.टी.ओ. – 9,300-34,800 /- रुपये
बी.डी.पी.ओ. – 9,300-34,800 /- रुपये
ट्रैफिक मैनेजर – 44,900 /- रुपये
डी.एफ.एस.ओ. – 44,900 /- रुपये
ए.ई.ओ. – 44,900 /- रुपये
आवेदन कैसे करें
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट के जरिए 4 सिंतबर 2018 तक अप्लाई कर सकते है।
The post हरियाणा लोक सेवा आयोग में निकली है बम्पर जॉब्स, एेसे करें आवेदन appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2AIw8ny
No comments:
Post a Comment