वामपंथी विचारधारा से प्रेरित मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर पूरे देश से अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, विभिन्न विचारधारा के लोग अपनी अपनी बात रख रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने भी इस मामले पर अपनी बात रखी है। ट्विंकल ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि स्वतंत्रता एक बार में नहीं छिनती, यह अलग अलग छीनी जाती है, एक बार में लेखक, एक बार वकील और एक बार एक्टिविस्टि, ऐसे एक एक करके अंत में हम सब से आजादी छीन ली जाती है।
Freedom is not lost all at once, it is lost in units of one, one at a time, one activist, one lawyer, one writer till finally it’s each one of us..
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) August 29, 2018
गौरतलब है कि दो दिन पहले पुणे पुलिस ने भीमा-कोरेगावं हिंसा को लेकर देश के अलग अलग हिस्सों से पांच मानवाधिकार कार्यकर्ता ओर वाम विचारकों को गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस की गिरफ्तारी की कार्रवाई पर रोक लगाते हुए और इनको 5 सितंबर तक नजरबंद रखने का आदेश दिया है।
The post ट्विंकल खन्ना ने कह दी बड़ी बात, हो सकता है विवाद appeared first on Navyug Sandesh.
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2LDsOtX
No comments:
Post a Comment