देवरिया में बालिका संरक्षण गृह से बच्चियों के गायब होने के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाते हुए देवरिया कांड की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है। सीएम योगी ने कहा , ”यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने इस घटना पर बैठक कर जांच समिति बनाई थी जिस के अनुसार, मां विंध्यवासिनी समिति 2009 से चल रही थी। इस संस्था की पहले जांच हुई थी। जिसके बाद 2017 में हमने इस संस्था की मान्यता रद्द कर दी थी।”
”मामले की चार्जशीट डीएम को दी जा रही है। प्रोबेशन अधिकारी, प्रभारी अधिकारी को कल ही चार्जशीट किया था। बाल कल्याण समिति को निलंबित किया जा रहा है। इस पूरे मामले में पिछले एक साल से संस्था की घटनाओं में पुलिस की भूमिका की भी जांच की जायेगी। संस्था के खिलाफ एफआईआर भी हुई थी। मामले में पुलिस की भूमिका की जांच एडीजी लखनऊ दावा शेरपा करेंगें। मामले की जांच हम सीबीआई को सौप रहे हैं। साथ ही इस की जांच एसआईटी भी करेगी। संस्था की सभी बालिकाओं को बनारस शिफ्ट किया जा रहा है। ”
जस्टिस जोसेफ आज लेंगे शपथ, सीनियरिटी घटाने पर CJI से मिले नाराज जज
The post देवरिया कांड में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच सीबीआई को सौंपी appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OkvZbP
No comments:
Post a Comment