Tuesday, August 28, 2018

दांतों की सेंसेटिविटी को न करें इग्नोर

कुछ लोग ऐेसे होते हैं, जिन्हें कुछ भी ठंडा या गर्म खाने से काफी झनझनाहट का अहसास होता है। लोग भले ही इसे इग्नोर करें लेकिन इससे नजरअंदाज करना काफी भारी पड़ सकता है। इस सेंसेटिविटी के कारण मसूढ़ों में भी दर्द होने लगता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-


advertisement:


जब दांतों की कैविटी बढ़ जाती है तो सड़न नसों तक पहुंचकर सेंसेटिविटी को बढ़ा देती है। जिसके कारण कई बार दांत कमजोर होने की वजह से टूटने भी लगते हैं।

कई बार आपकी गलत आदतें भी सेंसेटिविटी का कारण बनती है। कुछ लोग टूथपिक, फ्लॉस या फिर गलत तरीके टूथब्रश का इस्तेमाल करते हैं। जिसके कारण दांत और मसूड़े कमजोर होने लगते हैं।

आपका खान-पान दांतों पर व्यापक प्रभाव डालता है। जब भोजन में मीठे का ज्यादा सेवन किया जाता है या फिर कुछ प्रोसेस्ड फूड्स का लगातार सेवन करने से इनेमल को नुकसान पहुंचने लगता है। इसलिए अपनी डाइट का खास ख्याल रखें ताकि आपके दांत भी तंदरूस्त रहें।

पिता अमिताभ बच्चन के साथ अपनी तुलना पर बोले अभिषेक बच्चन

The post दांतों की सेंसेटिविटी को न करें इग्नोर appeared first on Navyug Sandesh.



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2P9gpQK

No comments:

Post a Comment