महिलाएं आमतौर पर अपनी खूबसूरती को लेकर काफी सजग होती है। वह अपनी सुंदरता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहती। तभी तो वह मार्केट में मिलने वाली महंगी क्रीम और ब्यूटी प्राॅडक्ट्स को झट से खरीद लेती हैं। इन प्राॅडक्ट्स में एक प्राॅडक्ट है सीरम। जो आपकी त्वचा का ख्याल रखता है लेकिन मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त सीरम कभी-कभी आपकी त्वचा पर विपरीत प्रभाव भी डालते हैं। तो चलिए आज हम आपको घर पर ही बेहतरीन सीरम बनाने की विधि के बारे में बता रहे हैं-
इस सीरम को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में आर्गन तेल और अंगूर के बीज का तेल डालकर मिलाएं। इसके बाद इसमें विटामिन ई तेल व लेमन एसेंशियल ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इस मिक्सचर को ड्रॉपर बोतल में डालें। मेकअप करने या सोने से पहले इस सीरम की 2 बूंदे लेकर अपने चेहरे पर लगाएं।
यह सीरम हर तरह की स्किन समस्याओं को दूर करने का माद्दा रखता है। जहां लेमन एसेंशियल ऑयल स्किन पर मौजूद स्कार्स, दाग-धब्बे व झाइयों को खत्म करने का काम करता है। वहीं विटामिन ई तेल से झुर्रियां व बढ़ती उम्र की सभी निशानियां दूर हो जाती हैं। इसके अतिरिक्त अंगूर के बीज के तेल में एंटी-स्कार्स और एंटी-मार्क्स प्रॉपर्टीज होती हैं, जो आपकी त्वचा को बेदाग बनाने का काम करती है।। आर्गन तेल लगाने से स्किन नरिश होगी और चेहरे पर मौजूद स्कार्स दूर होंगे।
The post सभी स्किन प्राॅब्लम्स को दूर करता है यह होममेड सीरम appeared first on Navyug Sandesh.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MWanp6
No comments:
Post a Comment