धूम्रपान करना सेहत के लिहाज से उचित नहीं माना जाता। इसके कारण व्यक्ति को कैंसर जैसी घातक बीमारी तक हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मोकिंग करना जितना आपके लिए खतरनाक है, उतना ही घातक यह आपके जिगर के टुकड़ों के लिए भी है। पैसिव स्मोकिंग बच्चों को कई तरह से नुकसान पहुंचाती है। आईए जानें-
अगर आप बच्चों के नजदीक बैठकर धूम्रपान करते हैं तो इससे उन्हें निमोनिया और ब्रोनकाईटिस हो सकता है। इसलिए बच्चों के सामने भूलकर भी स्मोकिंग न करंे।
जब सिगरेट का धुंआ बच्चों के शरीर में जाता है तो इससे उनमें कानों में संक्रमण होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।
बच्चों को बड़ों की नकल करने की आदत होती है। जब आप बच्चों के सामने सिगरेट पीते हैं तो बच्चे भी उनकी नकल उतारते हैं। यहां तक कि वह भी कभी-कभी धूम्रपान करना शुरू कर देते हैं। इसलिए बच्चों को अच्छी परवरिश देने और हैल्दी रखने के लिए उनके सामने बैठकर सिगरेट ना पीएं।
The post पैसिव स्मोकिंग बच्चों के लिए होती है खतरनाक, जानिए कैसे appeared first on Navyug Sandesh.
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Pcj9wI
No comments:
Post a Comment