बोर्ड परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने से बचने के लिए CBSE और माइक्रोसॉफ्ट ने नया प्लान तैयार किया है। सीबीएसई ने पूरी सावधानी बतरते हुए पहले से ही पेपर लीक पर रोक लगाने के लिए फुल प्रुफ प्लानिंग की है। सीबीएसई ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी करके एक इनक्रिप्टेड सिक्युरिटी सोल्यूशन तैयार किया है। इसके अंतर्गत अब डिजिटल प्रश्न-पत्र तैयार किया जाएगा, जिसके लिए माइक्रोसॉफ्ट सुरक्षा प्रदान करेगा।
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के कॉर्पोरेट वाइस प्रसिडेंट एवं क्लाउड और इंटरप्राइज के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल भंसाली ने कहा कि हमने सीबीएसई के साथ मिलकर एक प्लान तैयार किया है, जिसके प्रयोग से प्रश्न-पत्र को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले तक लीक नहीं किया जा सकेगा और अगर फिर भी प्रश्न-पत्र लीक हो जाता है तो वह परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट से पहले तक डाउनलोड नहीं किया जा सकता है।इस प्रकार हमारा सिस्टम यह आसानी से पता लगा सकता है कि कहां से प्रश्न-पत्र लीक हुआ है, क्योंकि हर एग्जाम सेंटर के लिए अलग से वाटरमार्किंग की जाएगी।
पूरा सिस्टम टू-फैक्टर-ऑथेंटिकेशन से लैस है, जिसकी मदद से परीक्षा केन्द्र पर मौजूद नियंत्रक पता लगा सकेंगे कि पेपर कहां से ओपन हुआ है। इसमें वन-टाइम-पासवर्ड (ओटीपी) के साथ-साथ बायोमैट्रिक सिक्युरिटी से भी लैस किया गया है। यह सिक्युरिटी सिस्टम आधार बेस्ड भी हो सकता है। सीबीएसई के एडमिनिस्ट्रेटर परीक्षा केन्द्र पर माइक्रोसॉफ्ट के वनड्राइव क्लाउड का लिंक ई-मेल करेंगे। इस ई-मेल में प्रश्न-पत्र होगा, जिसे वेरिफिकेशन के बाद ही डाउनलोड किया जा सकेगा।
विश्व की 100 सबसे प्रभावी डिजिटल हस्तियों में शामिल हुई मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे
The post CBSE और माइक्रोसॉफ्ट ने पेपर लीक से बचने के लिए बनाया ये प्लान appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2vChfOD
No comments:
Post a Comment