जस्टिस केएम जोसेफ आज बतौर सुप्रीम कोर्ट जज की शपथ लेंगे। जोसेफ के अलावा तीन और जज जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस विनीत सरण भी सुप्रीम कोर्ट के जज की शपथ लेंगे। खबरों के मुताबिक शपथ ग्रहण लिस्ट में जस्टिस केएम जोसेफ का नाम तीसरे नंबर पर होने पर अन्य जजों में नाराजगी जताई है। कहा जा रहा है कि जजों का एक दल चीफ जस्टि दीपक मिश्रा से मुलाकात कर इसको लेकर विरोध दर्ज करा चुका है।
जजों का कहना है कि तीसरे नंबर पर उनको शपथ दिलवाकर उनकी वष्ठिता को कम किया जा रहा है। उधर, सरकार का कहना है कि इस मामले में पूरी तरह नियम और कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया है। इस मामले को लेकर काफी विवाद हो चुका है।
जजों का मानना था कि केंद्र ने प्रमोशन में उनकी सीनियरिटी को कम कर दिया है। विरोध दर्ज कराने पहुंचे जजों से चीफ जस्टिस ने उनकी बात केंद्र तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। साथ ही जस्टिस मिश्रा ने कहा कि वह दूसरे सबसे सीनियर जज जस्टिस रंजन गोगोई से इस मामले में पूरा विचार करके यह बात केंद्र तक पहुंचाएंगे।
राज्यसभा उपसभापति चुनाव: हरिवंश की उम्मीदवारी को लेकर एनडीए में नाराज़गी
चीफ जस्टिस मिश्रा ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी थी। जिसमें जस्टिस केएम जोसेफ को जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस विनीत सरण के बाद दर्शाया गया है। चीफ जस्टिस मंगलवार को जस्टिस जोसेफ के अलावा जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस विनित सरन को शपथ दिलवाएंगे। अगर जस्टिस जोसेफ तीसरे नंबर पर शपथ लेते हैं तो वह तीनों में सबसे जूनियर होंग। नियम के मुताबिक जिस नंबर पर सरकार जज का नाम तय करती है, उसी नंबर पर शपथ दिलाई जाती है। उस सूची के आधार पर ही जजों की वरिष्ठता मानी जाती है।
The post जस्टिस जोसेफ आज लेंगे शपथ, सीनियरिटी घटाने पर CJI से मिले नाराज जज appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ONTN93
No comments:
Post a Comment