Sunday, August 5, 2018

Happy Friendship Day: आपकी दोस्ती को और मजबूत बनाएंगे ये गिफ्ट्स

आज है दोस्ती का दिन यानि फ्रेंडशिप डे. जहां हर तरफ मैसेज और फोटोज़ का आदान-प्रदान चल रहा है. लोग अब दोस्ती को व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्वीटर तक ही सीमित कर चुके हैं.लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि दोस्त के लिये आपकी सच्ची दोस्ती है सबसे अनमोल गिफ्ट. दोस्तों के साथ बिताए मस्ती के खट्टे-मीठे पलों की यादें हमेशा ही छोड़ जाती है चेहरे पर मुस्कान, पर जब बात इस दोस्ती को सेलीब्रेट करने वाले किसी खास दिन की हो तो तोहफे के साथ दोस्त को स्पेशल फील कराने में पीछे क्यों रहना.

दोस्ती के लिेये खास गिफ्ट


advertisement:


फ्रेंडसिप डे के लिये खास तोहफों से सज गया है बाजार. आजकल दोस्तों के बीच लोकप्रिय हैं गले की चेन के साथ पहने जाने वाले लॉकेट और पेडेंट वाले ब्रेसलेट जो पेयर के रूप में खरीदे जाते हैं. जिन पर एक मैसेज लिखा रहता है और दोनों को जोड़ने पर दोस्ती का वह मैसेज या कोटेशन कंप्लीट होता है.

पर्सनल टच जरूर दें

स्मार्ट एक्सेसरी के तौर पर इसे किसी भी कैजुअल वेयर के साथ कैरी कर सकते हैं. वक्त भलेही आपको अपने दोस्त से दूर ले जाए लेकिन पर दोस्ती का यह तोहफा आपको हमेशा अपने दोस्त की याद दिलाता रहेगा. इसके अलावा भई कई गिफ्टस है पर उनमें एक पर्सनल टच आप जरूर एड करें. जैसे फ्रेंडशिप के कोटेशन वाला कॉफी म, पेन होल्डर, टेडी, फोटोफ्रेम, की-रिंग आदि. अगर आप हैंडमेड कार्ड या फोटो कोलाज बना सकते हैं तो फिर क्या कहना.

ऑनलाइन ऑर्डर करें गिफ्ट

वहीं आजकल की स्ट्रेस और भागदौड़ भरी लाइफ में हम दोस्तों के लिए गिफ्ट खरीदने का समय भी नहीं निकाल पाते. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे अफोर्डेबल गिफ्ट्स जिन्हें आप आराम से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. इससे फायदा यह होगा कि आपको मार्केट में परेशान भी नहीं होना पड़ेगा और घर बैठे ही आप अपने दोस्तों को गिफ्ट भेज सकते हैं. इस तरह के गिफ्ट्स आपको अमेजन या फ्लिपकार्ट पर आसानी से मिल जाएंगे.

The post Happy Friendship Day: आपकी दोस्ती को और मजबूत बनाएंगे ये गिफ्ट्स appeared first on Navyug Sandesh.



from रिलेशनशिप – Navyug Sandesh https://ift.tt/2vFhI1s

No comments:

Post a Comment