दिवंगत श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी की डेब्यू फिल्म धड़क रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने 100 करोड़ का कलेक्शन भी कर लिया है. लेकिन इस बार श्रीदेवी की बेटियों का पहला रक्षाबंधन होने वाला वे अपने भाई अर्जुन कपूर को 21 साल बाद राखी बांधेंगी और उनको थैंक्स बोलेंगी.
21 साल बाद मनाएंगी राखी
क्योंकि 21 सालों से श्रीदेवी और अर्जुन कपूर के बीच मनमुटाव चल रहा था जिसकी वजह से जान्हवी और खुशी ने उन्हें कभी राखी नहीं बांधी. अब श्रीदेवी के जाने के बाद सारे गिले-शिकेव दूर हो गए हैं और सब कुछ भुलाकर अर्जुन ने दोनों को अपना लिया है. वे श्रीदेवी के निधन के बाद हर मौके पर जान्हवी के साथ खड़े रहे हैं. उन्होने बखूबी अपना फर्ज निभाया है. जाह्नवी के साथ अपने पिता बोनी कपूर को भी संभाला . श्रीदेवी के जाने के बाद बोनी काफी अकेले पड़ गए हैं .
The post 21 साल बाद जान्हवी कपूर अपने भाई अर्जुन को बांधेगी राखी appeared first on Navyug Sandesh.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OHBO3X
No comments:
Post a Comment