Thursday, August 16, 2018

MP: जब झरने के पानी ने अचानक ले लिया रोद्र रूप, पिकनिक मना रहे लोग फंसे, बहे

भारी बारिश ने पूरे देश में अपना रोद्र रूप दिखा रखा है। हर राज्य में बारिश के पानी से जानमाल के नुकसान की खबरें आ रही हैं। गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी, केरल में भारी बारिश के कारण कई मौतें हुईं हैं। लेकिन, अब मध्यप्रदेश के शिवपुरी से बारिश के पानी में कई लोगों के फंसने की खबर आ रही है। दरअसल, ग्वालियर-शिवपुरी के पास सुल्तानगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी संख्या में लोग झरने में पिकनिक मनाने गए थे।


advertisement:


इंडेपेंडेंस डे पर छुट्टी मनाने गए लोगों के साथ यह हादसा हुआ। झरने के पास बैठे यह लोग पिकनिक मना रहे है थे, तभी अचानक झरने में तेज बहाव के साथ बहुत सारा पानी आ गया। अचानक आए इस पानी से इन लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला, यह सभी लोग बीच में ही फंस रह गए। तेज बहाव के कारण 2 लोग पानी में बह गए, जबकि 45 लोग बचा लिए गए।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक, पीएम मोदी हाल जानने पहुंचे

इनमें से 5 लोग हेलिकॉप्टर से 40 लोग रस्सियों के सहारे बचाए गए। घटना ग्वालियर के पास शिवपुरी के सुल्तानगढ़ में घटी जहां कई लोग पिकनिक मनाने गए थे, लेकिन लगातार बारिश के बाद वहां अचानक बाढ़ आ जाने से लोग फंस गए। इन लोगों को बचाने का काम पूरा कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राहत कार्य पर लगातार नजर बनाए रहे। उन्होंने ट्वीट करके बताया था कि एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंच चुकी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वहां फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। सुल्तानगढ़ एक पिकनिक स्पॉट है जो चारों तरफ पहाडिय़ों से घिरा है।

The post MP: जब झरने के पानी ने अचानक ले लिया रोद्र रूप, पिकनिक मना रहे लोग फंसे, बहे appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OEdK13

No comments:

Post a Comment