Wednesday, August 1, 2018

असम में NRC को लेकर बांग्लादेश ने कहा, ये भारत का आंतरिक मामला

भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में सोमवार को जारी NRC में बाहर किए गए तकरीबन 40 लाख लोग बांग्लादेश के अवैध प्रवासी माने जा रहे हैं, जिसके बाद भारत में इस बात को लेकर चर्चा गर्म है कि इन्हें बांग्लादेश वापस भेजा जाएगा? इस मुद्दे पर बांग्लादेश ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। बांग्लादेश के सूचना मंत्री हसन उल हक इनु ने CNN न्यूज 18 से बात करते हुए इस मुद्दे पर आधिकारिक बयान देने से इंकार कर दिया।


advertisement:


हसन उल हक ने कहा कि भारत सरकार ने बांग्लादेश को आधिकारिक तौर पर कोई भी सूचना नहीं दी है, इसलिए इस मुद्दे पर आधिकारिक बयान देने की आवश्यकता नहीं है। बांग्लादेशी मंत्री ने इस मुद्दे को भारत का आंतरिक मुद्दा बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। उन्होंन कहा, “यह भारत और असम का आंतरिक मामला है, बांग्लादेश का इस मामले से कुछ भी लेना-देना नहीं है और न ही ये लोग (40 लाख) हमारे हैं।

हो सकता है कि वे असम के पड़ोसी राज्यों के हों इसलिए इस मामले में बांग्लादेश की भागीदारी का कोई भी मामला नहीं उठता। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई के वक्त सहमति समझौते के तहत बांग्लादेश के लोगों ने भारत में शरण ली थी लेकिन बाद में उन्हें वापस भेज दिया गया जहां उनका पुनर्वास किया गया।

इसके बाद भारत में किसी भी बांग्लादेशी शरणार्थी के होने की रिपोर्ट नहीं है। हसन उल हक इनु ने यह कहा कि बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था वृद्धि पर है इसलिए किसी बांग्लादेशी को भारत जाने की जरूरत नहीं है। बांग्लादेश के मंत्री ने आगे कहा कि अगर वे लोग बांग्लादेशी होते हैं तो भारत सरकार को हमसे आधिकारिक रूप से बात करनी होगी. बांग्लादेश असम सरकार से कोई भी बात नहीं करेगा. हालांकि उन्होंने कहा कि वे लोग बांग्लादेशी नहीं हैं।

नौकरी के लिए सड़क पर बाँटा रिज्यूमे, बुला रही बड़ी-बड़ी कंपनियां

The post असम में NRC को लेकर बांग्लादेश ने कहा, ये भारत का आंतरिक मामला appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2O0Uniu

No comments:

Post a Comment