Tuesday, August 28, 2018

राहुल गाँधी को RSS का निमंत्रण मिलने पर सोच-समझकर दिया जाएगा जवाब: कांग्रेस

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा राहुल गांधी को न्यौता दिए जाने की संभावना से जुड़ी खबरों पर देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सोमवार को यह कहा कि जब निमंत्रण मिलेगा तो ‘सोच-समझकर’ जवाब दिया जाएगा।


advertisement:


पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभी हमें कोई भी निमंत्रण मिला नहीं हैं। जब निमंत्रण नहीं मिला है तो मैं किसी की काल्पनिक चीज पर टिप्पणी नहीं करने वाला हूं। आप (पत्रकार) निश्चिंत रहें, जब मिलेगा तो सोच-समझ कर उसके बारे में उत्तर भी दिया जाएगा, आप लोगों को अवगत भी कराया जाएगा।’’ ऐसी खबरें हैं कि RSS अगले महीने संघ प्रमुख मोहन भागवत की तीन दिन की व्याख्यान श्रृंखला में शामिल होने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी सहित कई अन्य को न्योता दे सकता है।

RSS के सूत्रों ने बताया कि इस कदम का मकसद अलग-अलग विचारधारा के लोगों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करना है। उन्होंने बताया कि सूची अभी तैयार की जा रही है। व्याख्यान श्रृंखला में राहुल को आमंत्रित किए जाने के संकेत ऐसे समय पर मिले हैं जब आज ही RSS ने अपनी तुलना इस्लामी कट्टरपंथी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से किए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष की आलोचना की है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा वह बालिग़ है, उसे इच्छानुसार कार्य करने की स्वतंत्रता है

The post राहुल गाँधी को RSS का निमंत्रण मिलने पर सोच-समझकर दिया जाएगा जवाब: कांग्रेस appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NqBcPi

No comments:

Post a Comment