बैंकों की तरफ से 5 हजार करोड़ रुपये मिनिमम बैलेंस चार्ज वसूले जाने के बाद एसबीआई ने कहा है कि उसने मिनिमम बैलेंस की अनिवार्यता को 40 फीसदी कम कर दिया है। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उसने इसी साल अप्रैल से एवरेज मंथली बैलेंस में 40 फीसदी की कटौती की है।एसबीआई ने एक ट्वीट में जानकारी देते हुए यह भी बताया कि उसने मिनिमम बैलेंस चार्ज में भी 70 फीसदी तक कटौती की है। बैंक ने कहा कि वसूला जाने वाला मिनिमम बैलेंस चार्ज काफी कम है। उसके 42.5 करोड़ बचत खातों में से 42 फीसदी खाते वे हैं, जिन पर मिनिमम बैलेंस नहीं लगता है।
महानगरों में भारतीय स्टेट बैंक के बचत खातों में मिनिमम बैलेंस 3 हजार रुपये रखे जाने की शर्त है। अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में 2 हजार रुपये मिनिमम बैलेंस ग्रामीण भाग में यह अनिवार्यता 1000 रुपये मिनिमम बैलेंस रखना जरुरी है।भारतीय स्टेट बैंक ने बताया कि अगर आप मिनिमम बैलेंस से बचना चाहते हैं, तो अपने को बेसिक सेविंग्स डिपोजिट अकाउंट में बदल सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज देने की भी जरूरत नहीं है। आप एसबीआई की शाखा जाकर अपने मौजूदा खाते को आसानी से कनवर्ट करा सकते हैं।
राज्यसभा उपसभापति चुनाव: यहां भी विपक्षी दाव के आगे चित्त हो सकती है बीेजेपी
The post SBI : हमने मिनिमम बैलेंस चार्जेस में 75% की कटौती की है appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2AOpJY3
No comments:
Post a Comment