Wednesday, October 31, 2018

शान पर हुई पत्थरबाजी, स्टेज पर गाया बंगाली गाना

मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान एक कॉन्सर्ट के लिए असम पहुंचे जहाँ आई ऑडियंस अचानक भड़क गई और पत्थरबाजी शुरू कर दी। कारण था शान का बंगाली गाना।


advertisement:


जैसे ही शान ने गाना शुरू किया लोग चिल्लाने लगे कि ‘ये असम है बंगाल नहीं’ और वहां हंगामा शुरू हो गया। इस शो की वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसमे शान लोगों से शांत रहने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं। शान बुखार होने के बावजूद परफॉर्म करने आए थे। पर वे शान इस बुरे अनुभव के बाद भी असम की तारीफ कर रहे हैं।



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ABltsK

No comments:

Post a Comment