ट्राई के चीफ आरएस शर्मा ने अभी हाल ही में अपना आधार नंबर जारी करते हुए जानकारी लीक करने की चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था , ”कोई मेरे आंकड़े लीक करके दिखाए।” उनकी इस चुनौती के कुछ घंटे बाद ही आंकड़े लीक होने का दावा किया गया। par अब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लोगों से आधार कार्ड पर अंकित 12 अंकों की अपनी सूचना इंटरनेट और सोशल मीडिया पर सार्वजनिक न करने के लिए कहा है। UIDAI ने कहा, ‘ यह कार्य अनुचित है और इससे बचना चाहिए क्योंकि यह कानून के अनुरूप नहीं है।’
प्राधिकरण ने चेताया कि दूसरे के आधार नंबर से आधार सत्यापन करने की कोशिश या किसी दूसरे के आधार का इस्तेमाल आधार ऐक्ट और IPC के तहत एक दंडनीय अपराध है।
UIDAI ने कहा कि आधार एक अद्वितीय पहचान है, जिसका इस्तेमाल कोई भी तमाम सेवाओं, लाभ और छूट के लिए अपनी पहचान के तौर पर कर सकता है। 12 डिजिट का आधार नंबर व्यक्ति की संवेदनशील सूचना है jजैसे किसी का बैंक खाता नंबर, पासपोर्ट नंबर, पैन नंबर आदि होता है। इस की जानकारी अपनी पहचान जाहिर करने या फिर वैध लेनदेन के लिए ही करनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment