Saturday, September 29, 2018

एक क्लिक में जानिए आज के सभी प्रमुख समाचार (29/09/2018)

प्रमुख समाचार (29/09/2018)

सबरीमाला पर न्यायालय के फैसले को रामविलास पासवान ने बताया ऐतिहासिक


advertisement:


केंद्र में सत्तारूढ़ BJP की सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश की इजाजत देने वाले सर्वोच्च अदालत के फैसले को ऐतिहासिक बताया और इसकी सराहना की। उन्होंने यह कहा कि ऐसे समय जब महिलाएं अंतरिक्ष और सेना में जा रही हैं तब उनके साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए।

सेना को राजनाथ ने दिया सन्देश, अगर पाकिस्तान गोली चलाये तो आप भी गोलियां मत गिनना

आज से ठीक दो साल पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी जिसका फूटेज केंद्र सरकार के द्वारा जारी कर दिया गया है| अब सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे होने के बाद केंद्र सरकार इसका जश्न मना रही है और विपक्ष उन्हें घेर रहा है| वही राजनाथ ने ऐसा कुछ कहा है जिससे सेना का मनोबल बढ़ सकता है| राजनाथ सिंह ने एक जगह बोलते हुए कहा की “मैं सेना को साफ़ कहा है की अगर पडोसी गोली चलाये तो आप भी पीछे मत हटना और गोलियां मत गिनना”|

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने दिया इस्तीफा

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार द्वारा राफेल मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में बयान देने पर उनकी ही पार्टी एनसीपी दो फाड़ हो गई है। वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने बगावती तेवर अपनाते हुए पार्टी और लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। तारिक अनवर एनसीपी के महासचिव हैं और बिहार के कटिहार से सांसद हैं।गौरतलब है कि एक मराठी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि लोगों को राफेल सौदे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा पर कोई शक है।

आयुष्मान भारत योजना को लेकर आपस में भिड़े केजरीवाल और अमित शाह

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा लागू की स्वास्थ योजना आयुष्मान को लेकर विवाद खतम होता नजर नहीं आ रहा है क्योकि पांच राज्यों ने इसे अपने राज्य में लागू करने से मना कर दिया है जिनमे एक दिल्ली का नाम भी है| जिस दिन ये योजना लागू हुई है और केजरीवाल ने इसे ठुकराया है उसी दिन से केजरीवाल और अमित शाह आपस में भिड रहे है|

विवेक तिवारी मर्डर केस में पत्नी ने की एक करोड़ मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग

शहर के गोमती नगर इलाके में बीते रात एप्पल कंपनी के मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या हो गई और उनकी हत्या पुलिस की गोली लगने से हुई है| आम जनता में इस बात को लेकार आक्रोश है और वो इसे एनकाउंटर बता रहे है| विवेक तिवारी की पत्नी ने सूबे की सरकार से मुआवजे के रूप में एक करोड़ रुपये और एक सरकारी नौकरी की मांग की है|

भारत से बातचीत करना चाहता है पाकिस्तान

भारत को लेकर पाकिस्तान के तेवर अब नरम पड़ते दिख रहे हैं। आपको बता दे की PM इमरान खान द्वारा भारत को लेकर दी गई तीखी प्रतिक्रिया के बाद अब पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक इंटरव्यू में यह कहा है कि भारत के साथ संबंधों को सामन्य करने के लिए बाततचीत ही एकमात्र रास्ता है। कुरैशी ने अलजजीरा से कहा, ‘युद्ध कोई भी विकल्प नहीं है। सैन्य तरीका उपाय नहीं है, बातचीत ही एकमात्र उपाय है।’

करूर वैश्य बैंक पर RBI ने ठोका 5 करोड़ रुपए का जुर्माना

RBI ने निजी क्षेत्र के बैंक करूर वैश्य बैंक पर तकरीबन 5 करोड़ रुपए का जुर्माना ठोका है। आपको बता दे की बैंक पर जरूरी निर्देश नहीं मानने को लेकर यह जुर्माना लगाया गया है। RBI ने 25 सितंबर को जुर्माना लगाने का आदेश जारी कर दिया था। RBI ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि बैंक ने फ्रॉड की जानकारी देने और चालू खाता खोलने के समय जरूरी अनुशासन के नियमों का पालन नहीं किया।

इन्वेस्टर्स से सीधे मिले स्टार्टअप्स

राजस्थान के स्टार्टअप्स के लिए खास कार्यक्रम ‘टाई स्मैशअप 2018‘ के चौथे संस्करण का आयोजन जयपुर के एक होटल में हुआ। दो दिवसीय इस आयोजन का पहला दिन वन-ऑन-वन स्टार्टअप स्पीड डेटिंग के साथ शुरू हुआ जिसमें 26 चयनित स्टार्टअप ने हिस्सा लिया। इस मीटिंग सभी स्टार्टअप्स ने इन्वेस्टर्स के सामने अपने विचारों व स्टार्टअप स्टोरीज को साझा किया तथा उनके बारें में विस्तार से बताया।

आरोपों के बाद शूटिंग सेट से गायब हुए नाना पाटेकर

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगया है| इसके बाद बॉलीवुड के गलियारों में माहौल गर्म है और हर कोई इस बारे में कुछ कहने से बच रहा है लेकिन कुछ स्टार्स इसके बारे में बोल भी रहे है| अब एक खबर आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है| दरअसल नाना पाटेकर अचानक से हाउसफुल 4 के शूटिंग सेट से गायब हो गए है|

एशिया कप 2018 फाइनल: भारत ने बांग्लादेश को करीबी मुकाबले में हराया

यूएई, दुबई में खेल गए एशिया कप 2018 के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही भारत ने सातवीं बार एशिया कप का खिताबी मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। शिखर धवन को सबसे ज्यादा रन (342) बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया जबकि लिटोन दास को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

 



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2xIfm3S

No comments:

Post a Comment