Saturday, September 29, 2018

विवेक तिवारी मर्डर केस में सामने आया नया मोड़, आरोपी प्रशांत भी दर्ज करवाना चाहता है केस

लखनऊ: शहर के गोमती नगर इलाके में बीती रात एक कथित एनकाउंटर में मारे गए विवेक तिवारी का हत्याकांड अब नए मोड़ में पहुच गया है| जहाँ पहले पत्नी ने सरकार से एक करोड़ रुपये और एक सरकारी नौकरी की मांग की तो वही अब आरोपी प्रशांत ने कहा है की “उसका भी केस दर्ज किया जाए क्योकि विवेक ने उसकी गाडी में टक्कर मारकर उसे घायल करने की कोशिश की थी”|


advertisement:


 

मुख्यमंत्री के बारे में ये बोला– आरोपी ने कहा कि विवेक के ऊपर उसने जानबूझकर गोली नहीं चलाई थी, गलती से गोली चल गई थी| आरोपी प्रशांत ने कहा कि बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में उसका केस दर्ज ना करने के आदेश दिए हैं| क्या हमारी जान की कोई कीमत नहीं है? आरोपी के इस बयान के बाद विवेक तिवारी मर्डर केस में नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है| इस मामले में सीएम योगी और एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है|

 

सुबह का था ये बयान– ‘गश्त के दौरान एक संदिग्ध गाड़ी दिखाई दी थी, उस गाड़ी की लाइट नहीं जल रही थी और गाड़ी के अंदर भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा था, जब वो लोग गाड़ी के नजदीक गए तो उन लोगों ने गाड़ी तीन बार गाड़ी बाइक पर चढ़ाई| सुबह दिए गए अपने बयान में आरोपी कॉन्स्टेबल ने कहा था कि बार-बार कहने के बाद भी विवेक ने गाड़ी नहीं रोकी जिसके बाद उसने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई थी|

 

जाहिर है की ये केस अब तूल पकड़ता जा रहा है| सीएम योगी खुद सामने आकर कह चुके है की अगर जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच भी करवाई जाएगी|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OZ02q2

No comments:

Post a Comment