परिवार की जरूरतों को पूरा करना आप अपना कर्तव्य समझकर पूरा करते हें। यह बहुत अच्छी बात है। लेकिन, अपीन सेहत पर ध्यान देना बहुत जरूरी है,क्योंकि जब आप ही सही नहीं रहेंगे तो आप घर कैसे चलाएंगे और अपने परिवार का ख्याल कैसे रखेंगे।
कुछ उपाय ऐसे हैं, जिनको अपनाकर आप अपने जीवन में थोड़ा तनाव कम कर सकते हैं और अपने जीवन का भरपूर आनंद ले सकते हैं।
सुबह जल्दी उठें
सुबह जल्दी उठना आपके दैनिक जीवन के लिए बहुत अच्छा है, इसके लिए आपको जल्दी सोने की आदत डालने पड़ेगी। जल्दी उठने से मन बिल्कुल हल्का हो जाता है और सुबह के नेचुरल नजारे देखकर आप बिल्कुल ताजगी महसूस करेंगे। जिससे आपका दिन बहुत अच्छा जाएगा।
योग करें
सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले आप योग करें, सूरज निकलने से पहले ताजी हवा में योग करें, इससे आपके मन को काफी शांति मिलेगी। योग आपके शरीर को नई उर्जा प्रदान करेगा इससे दिनभर आपका मन प्रफुल्लित रहेगा और आप तनाव से बचे रहेंगे।
रोमांच की तरह करें काम
आॅफिस में काम को एक रोमांच की तरह लें ओर उसे गेम की लेवल समझ कर पूरा करें इससे आपके दिमाग पर काम को लेकर बोझ नहीं पड़ेगा और आप तनाव से मुक्त रहेंगे। इस तरह जब आप आॅफिस से घर जाएंगे तो आपका मन हल्का रहेगा और आप किसी प्रकार के तनाव से मुक्त रहेंगे।
खाली समय में करें यह काम
खाली समय में आप हमेशा खुद को हंसी मजाक या खेल में बिजी रखें या किसी एंजॉयमेंट एक्टिविटी में लगाए रखें। वीकेंड के दिन कहीं घूमने निकल जाएं। इसके अलावा मन को बदलने के लिए सिनेमा भी अच्छा विक्ल्प है।
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2O7C1gi
No comments:
Post a Comment