Friday, September 28, 2018

इस देश में आप नहीं कटा सकते हैं किसी भी स्टाइल की दाढ़ी, मिलती है सजा

आमतौर पर बाल और दाढ़ी को लोग अपने घर की खेती मानते हैं. जैसा चाहे वैसे बढ़ाएं वैसी कटवाएं कोई रोकटोक नहीं है. क्योंकि आजकल के फैशन युग में लड़के स्टाइलिश बाल और दाढ़ी को लेकर काफी चुज़ी हो चुके हैं. लेकिन हमारे देश में तो बाल औ दाढ़ी के लिेए कोई नियम कायदे नहीं बने हैं लेकिन हमारे पड़ोसी मुल्क में नियम और कायदे बनाए गए हैं. जिनके अनुसार आप फ्रेंच कट दाढ़ी और गोटी जैसी नहीं रख सकते हैं. क्योंकि वहां के लोगों को मानना है कि आज के युवा इन दिनों फैशन के नाम पर दाढ़ी को लुक देते हैं, जो कि इस्लाम की सीख के विरुद्ध है.

फ्रेंच कट और गोटी जैसी स्टाइल पर रोक


advertisement:


जी हां, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की, जहां पर डेरा गाजी खान जिला परिषद ने युवकों की दाढ़ी को लेकर अजीब आदेश पारित हुआ है जिसे लोगों को मानना ही है. इस आदेश में ये कहा गया है कि फ्रेंच कट और गोटी जैसा स्टाइल नहीं रखा जायेगा. दाढ़ी के इन आकारों पर परिषद् ने रोक लगा दी है. इन आकार को उन्होंने इस्लाम के विरुद्ध माना है. उनका कहना है कि पाक युवा दाढ़ी का मज़ाक उड़ा रहे हैं इसलिए इस पर लगाम लगनी चाहिए जिसके तहत ये आदेश दिया गया है.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NNR6Yb

No comments:

Post a Comment