
कल अभिनेता अजय देवगन ने अपनी पत्नी काजोल का नंबर टि्वटर पर शेयर कर दिया। अजय ने लिखा , ‘काजोल देश में नहीं है… उनसे वॉट्सअप के इस नंबर पर को-ऑर्डिनेट करें’।
Kajol not in country.. co-ordinate with her on WhatsApp 9820123300.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 24, 2018
इस ट्वीट पर फैन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। चार घंटे बाद अजय ने फिर एक ट्वीट किया और खुलासा किया कि दरअसल यह उनका प्रैंक था। अजय ने ट्वीट किया, ‘फिल्म के सेट पर प्रैंक्स आम होते है, आज यह मजाक मैंने आप पर आजमा लिया।’
लोगों ने काजोल को उस नंबर पर संपर्क करने की भी कोशिश की और उन्हें वॉट्सऐप मेसेज भेजकर स्क्रीन शॉट भी ट्विटर पर शेयर करने लगे। कइयों ने तो उन्हें विडियो कॉल तक कर डाले। काजोल ने एकाध फैंस को जवाब भी दे दिया।
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2xO4kt9
No comments:
Post a Comment