Tuesday, September 25, 2018

अजय देवगन ने किया पत्नी काजोल का नंबर ट्विटर पर शेयर , हुए ट्रोल

कल अभिनेता अजय देवगन ने अपनी पत्नी काजोल का नंबर टि्वटर पर शेयर कर दिया। अजय ने लिखा , ‘काजोल देश में नहीं है… उनसे वॉट्सअप के इस नंबर पर को-ऑर्डिनेट करें’।

इस ट्वीट पर फैन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। चार घंटे बाद अजय ने फिर एक ट्वीट किया और खुलासा किया कि दरअसल यह उनका प्रैंक था। अजय ने ट्वीट किया, ‘फिल्म के सेट पर प्रैंक्स आम होते है, आज यह मजाक मैंने आप पर आजमा लिया।’

लोगों ने काजोल को उस नंबर पर संपर्क करने की भी कोशिश की और उन्हें वॉट्सऐप मेसेज भेजकर स्क्रीन शॉट भी ट्विटर पर शेयर करने लगे। कइयों ने तो उन्हें विडियो कॉल तक कर डाले। काजोल ने एकाध फैंस को जवाब भी दे दिया।



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2xO4kt9

No comments:

Post a Comment