
बॉलीवुड के सर्वश्रेठ अभिनेता इरफान खान की एक बांग्लादेशी फिल्म ”दूब: नो बेड ऑफ रोजेज” को आॅस्कर 2019 के लिए भेजा गया है। पहले इस फिल्म को वहां बैन कर दिया गया था। ”दूब: नो बेड ऑफ रोजेज” को विदेशी भाषा की फिल्म केटेगरी में भेजा गया है। अवॉर्ड्स के लिए ऐलान 24 फरवरी 2019 को होने वाला है। फिल्म मुस्तफा सरवर ने बनाई है जो बांग्लादेशी हैं। फिल्म को-प्रोड्यूस इरफान ने ही किया था। फिल्म बांग्लादेशी लेखक हुमायूं अहमद के जीवन पर बनाई गई थी।
हुमायूं अहमद ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे कर, अपने से 33 साल छोटी अभिनेत्री से शादी कर ली थी। हालांकि फिल्ममेकर इस बात से इंकार कर रहे हैं कि ये फिल्म लेखक हुमायूं अहमद पर बनाई गई है। इरफान इन दिनों लंदन में न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। हाल ही में उन की फिल्म ‘कारवां रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने पंसद किया था।
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2pwAjKu
No comments:
Post a Comment