Tuesday, September 11, 2018

गहनों को इस तरह रखें सहेजकर, सालों साल नहीं होंगे खराब

गहने महिलाओं की खूबसूरती में चार-चादं लगा देते हैं। कोई भी फंक्शन इन्हें पहने बिना पूरा ही नहीं होता। यह देखने में जहां एक ओर आकर्षक लगता है, वहीं दूसरी ओर इन्हें सही तरह से संभालना भी उतना ही जरूरी है। लेकिन अगर इनकी सही तरह से देखभाल की जाए तो इनकी चमक सालों-साल बरकरार रहती है। तो चलिए जानते हैं कि ज्वैलरी की कैसे करें सही तरह से देखभाल-


advertisement:


अगर आप सोने के गहनों की चमक को वापिस लाना चाहते हैं तो इन्हें शक्कर मिले हुए पानी के साथ साफ करें। यह फिर से चमकने लगेंगे।

वहीं इन दिनों डायमंड ज्वैलरी भी टेंड में काफी इन है। इसकी चमक को बरकरार रखने के लिए इन्हें खुद ही शैंपू के साथ साफ करें।

कई बार चांदी के गहने बॉक्स में रखे रखे काले पड़ जाते हैं। ऐसे में आप चांदी की ज्वैलरी के बॉक्स में एक कपूर की टिकिया रख दें। गहने कभी भी काले नहीं पड़ेंगे।

अगर आपके पास मोती की ज्वैलरी है तो आप उसे चावल के आटे में मलकर साफ करें। इससे उनकी चमक वापिस आ जाती है।

 



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2CIL31Y

No comments:

Post a Comment