नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से मन की बात की और इस दौरान उन्होंने सेना के शौर्य और पराक्रम का जिक्र किया| मन की बात के 48वें संस्करण में में मोदी ने कहा की “हम हमेशा से ही शांति के प्रति प्रतिबद्ध रहे है लेकिन शांतिभंग करने वालो को हमारे देश के सैनिक मुहतोड़ जवाब देगे|
सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र– मोदी ने इसा दौरान दो साल पहले हुई सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया| उन्होंने कहा की “पाकिस्तान में गई सार्जिकल स्ट्राइक के 2 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों ने 29 सितंबर को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया| देशवासियों ने उस सर्जिकल स्ट्राइक को याद किया जब आतंकवाद की आड़ में प्रॉक्सी वार करने वालों को जवानों ने मुहंतोड़ जवाब दिया था| पराक्रम पर्व जैसा दिवस युवाओं को हमारी सशस्त्र सेना के गौरवपूर्ण विरासत की याद दिलाता है और देश की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए हमें प्रेरित भी करता है”| इस दौरान पाकिस्तान के चेताते हुए मोदी ने कहा की “अब ये तय हो गया है की जो भी शांति भंग करेगा उसे हमारे देश के सैनिक जवाब जरूर देंगे”|
वायुसेना की तारीफ की–
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि 8 अक्टूबर को हम वायुसेना दिवस के रूप में मनाते हैं| 1932 में छह पायलट और 19 वायु सैनिकों के साथ एक छोटी सी शुरुआत से बढ़ते हुए हमारी वायुसेना आज 21वीं सदी की सबसे साहसिक और शक्तिशाली एयरफोर्स में शामिल हो चुकी है| यह अपने आप में एक यादगार यात्रा है| उन्होंने कहा कि 1965 हो, 1971 में बांग्लादेश की स्वतंत्रता की लड़ाई हो या फिर 1999 में करगिल की लड़ाई सब जगह वायु सेना ने अपना पराक्रम दिखाया है|
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NalIOw
No comments:
Post a Comment