Tuesday, September 25, 2018

हॉलीवुड का मकड़ी रोबोट सच में आ गया सबके सामने, सिट्टी-पिट्टी हो गई गुल

आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है. वैज्ञानिक लगातार नए-नए तरह के रोबोट्स का अविष्कार कर रहे हैं. हालि में सोफिया नाम की रोबोट को इंसानों जैसा दिखाया गया है. उसके अंदर इमोशंस को भी इन्स्टॉल किया गया है.

मकड़ी रोबोट ने डरा दिया है सबको


advertisement:


वहीं आजकल सोशल मीडिया पर मकड़ी वाले रोबोट की धूम मची हुई है. यह रोबोट देखने में काफी भयानक है. यह रोबोट मकड़ी की तरह छह पैर वाला है. इस रोबोट में बैठकर या रिमोट के जरिए ऑपरेट कर सकते हैं.

इस मकडी़ रोबोट को ब्रिटिश इंजीनियर ने बनाया है. हेम्पशायर, इंग्लैंड के रहने वाले इंजीनियर मैट डेंटन को इसे बनाने में करीब तीन साल लगे. इस रोबोट का नाम मेंटिस हैं जो 9 फीट 2 इंच ऊंचा है. और 16 फीट 6 इंच लंबा है. इसमें 2.2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन लगा है.  इस मकड़ी रोबोट को देखकर आपको हॉलीवुड फिल्म के करैक्टर याद जरूर आ जाएंगे.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2xCXjw1

No comments:

Post a Comment