
आज दिन तक भारत में शादी टूटने की वजह दहेज, लड़की का रंग, लड़के को मिर्गी आने तक सीमित था. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक लड़का इसलिये शादी तोड़ दे क्योंकि उसकी होने वाला पत्नी सारा दिन व्हाट्सएप चलाती है और वह इससे खुश नहीं है, शायद नहीं. लेकिन एक ऐसा केस उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सामने आया है. जहां पर शादी वाले दिन दुल्हा बारात लेकर नहीं आया और दुल्हन वालों को फोन करके कहा कि आपकी लड़की व्हाट्सएप पर ज्यादा वक्त बिताती है इसलिये लड़के ने शादी से इंकार कर दिया है. वहीं लड़की वालों का कहना है कि लड़के पक्ष ने शादी के कुछ घंटे पहले 65 लाख रुपये दहेज की मांग की थी. जिसको दुल्हन पक्ष ने मानने से मना कर दिया जिस वजह से शादी टूट गई. हालाकि लड़की के पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर दी है.
उत्तर प्रदेश का मामला
दरअसल उत्तर प्रदेश के अमरोहा के नौगांवा सादात के शाहफरीद मोहल्ले में रहने वाले मेंहदी का निकाह फकरपुरा के कमर हैदर से तय हुआ था. जानकारी के मुताबिक लड़की और उसके रिश्तेदार बुधवार को शादी के दिन दूल्हे और बारात का इंतजार कर रहे थे. लेकिन बारात आने के कुछ समय पहले ही लड़के वालों ने फोन पर बताया कि उन्होंने ये शादी तोड़ दी है. उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि लड़की को व्हाट्सअप की लत है और वह अधिक से अधिक समय इस पर बिताती है. यही कारण है कि हम ये रिश्ता तोड़ रहे हैं.
दुल्हन पक्ष से मांगा 65 लाख दहेज
लड़की के परिवार वालों ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि शादी तोड़ने का असली कारण कुछ और ही है. वे अंतिम समय में दहेज की मांग कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि दूल्हन के पिता उरोज मेहंदी ने लड़के के बाप के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुआ कहा कि उन्होंने दहेज में उनसे 65 लाख की मांग की है. हमारे रिश्तेदार और दोस्त शादी के दिन दूल्हे और उसकी बारात का स्वागत करने के लिए पहुंच चुके थे. जब वे नहीं पहुंचे तो हमने कमर हैदर को फोन किया. फोन पर लड़के के पिता ने बस इतना कहा कि वे शादी तोड़ रहे हैं.
from रिलेशनशिप – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OoDj6s
No comments:
Post a Comment