Tuesday, September 11, 2018

अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए थप्पड़ तक खा चुका है यह डायरेक्टर

2017 में सबसे बॉलीवुड का सबसे बड़ा विवाद तो आपको याद तो होगा। अगर नहीं तो हम आपको बता देते हैं, यह विवाद पद्मावत फिल्म का  है, जब इस फिल्म की शूटिंग जयपुर के आमेर फोर्ट पर हो रही थी तो उस वक्त राजपूत समाज के लोगों ने शूटिंग स्पॉट पर पहुंचकर संजय लीला भंसाली पर हमला कर दिया था, और कुछ लोगों ने उन्हें थप्पड़ तक जड़ दिया था। इस हमले से चौतरफा आलोचना के बाद राजपूत समाज के लोगों ने सफाइ देते हुए कहा था कि हमला भंसाली के बाउंसरों द्वारा अभद्रता के बाद किया गया।


advertisement:


राजपूत समाज चित्तोडग़ढ़ की रानी पद्मावती की बायोपिक का शुरु से ही विरोध कर रहा था। लेकिन, संजय लीला भंसाली शुरु से ही इस फिल्म को बनाने पर अड़े हुए थे। भंसाली का कहना था कि यह फिल्म उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। लंबे विवाद के बाद फिल्म बनकर तैयार हुई, फिल्म का नाम भी पद्मावती से बदलकर पद्मावत कर दिया गया।

लेकिन, फिल्म की रिलीज के बाद तो और गदर मच गया। राजपूत समाज की करणी सेना ने पूरे देश में इस फिल्म के प्रदर्शन पर हंगामा किया। आखिरकार फिल्म कई राज्यों में प्रदर्शित नहीं हो सकी। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद फिल्म प्रदर्शित हुई और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

फिल्म में रानी पद्मावती का किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया था, अलाउद्दीन का किरदार रणवीर सिंह ने जबकि रानी पद्मावती के पति राजा रतन सिंह का किरदार शाहिद कपूर ने निभाया था। राजपूत रानी पद्मावती को सती माता का दर्जा देते हैं, राजपूतों को फिल्म के एक सीन में अलाउद्दीन के साथ पद्मावती के गाने पर एतराज था, जबकि भंसाली का कहना था कि यह एक ड्रीम सीक्वेंस है।

गौरतलब है कि इतिहास में दर्ज तथ्यों के मुताबिक अलाउद्दीन ने रानी पद्मावती की खूबसूरती पर मोहित होकर चित्तोडग़ढ़ किले पर चढ़ाई कर दी थी, लेकिन, रानी पद्मावती ने अलाउद्दीन के आगे समर्पण करने के बजाए हजारों दासियों के साथ जौहर कर लिया था। जबकि राजा रतन सिंह इस जंग में शहीद हो गए थे।



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2wZwnGe

No comments:

Post a Comment