Tuesday, September 11, 2018

TRS को हराने वाली सभी पार्टियों को एक साथ लाएगी कांग्रेस

देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने तेलंगाना में सोमवार को कहा कि वह TDP सहित उन सभी पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है जो राज्य में TRS को हराने की इच्छा रखती है। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने संवाददाताओं को यहां बताया,‘’कोई समस्या नहीं है। अगर हम मौजूदा शासन को पूर्ण्तः सत्ता से बाहर कर सकते हैं तो हम सभी साथ आएंगे क्योंकि मौजूदा शासन ने तेलंगाना को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।‘’


advertisement:


उनसे जब राज्य में TDP का भाकपा जैसी पार्टियों के साथ गठबंधन जैसे कदम उठाने के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने TDP सहित सभी पाॢटयों को TRS को हराने के लिए साथ आने को कहा है। रेड्डी ने TDP सहित अन्य पार्टियों और गैर राजनीतिक संगठनों को साथ आने की अपनी अपील दोहराते हुए राज्य में TRS को सत्ता से बाहर करने की बात कही।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2CGsOdu

No comments:

Post a Comment