लकड़ी का फर्नीचर देखने में भले ही अच्छा लगता हो लेकिन इसमें दीमक भी उतनी ही जल्दी लग जाती है। यह दीमक आपके पूरे फर्नीचर को खराब कर देती है। ऐसे में आपको फर्नीचर को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ता है। तो चलिए जानते हैं लकड़ी के फर्नीचर को दीमक से बचाने के कुछ खास उपाय के बारे में-
फर्नीचर को दीमक से सुरक्षित करने के लिए उसे महीने में एक बार धूप लगवाएं। ऐसा करने ेस इसमें सीलन नहीं होती। सीलन के कारण कीड़े जल्दी फैलते हैं।
नीम का तेल भी दीमक को दूर रखता है। इसके लिए आप लकड़ी के फर्नीचर को हफ्ते में एक बार नीम के तेल से साफ करें। इससे कीड़े मर जाते हैं और दोबारा नहीं पनपते।
सफेद सिरके का दीमक लगे फर्नीचर पर छिड़काव करें। इससे भी कीड़े मर जाते हैं।
अगर आप दीमक को अपने फर्नीचर से दूर रखना चाहते हैं तो दीमक लगे फर्नीचर के पास गीली लकड़ी रख दें। सारे कीड़े इसमें चले जाएंगे।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MjhByU
No comments:
Post a Comment