Tuesday, September 11, 2018

इस तरह बन जाएंगे आप मालामाल

तमाम कोशिशों के बावजूद अकसर महीने के आखिर में बजट गड़बड़ा जाता है। इसकी वजह फिजूल के खर्च करना है। अगर आप चाहते हैं कि पैसे बचाए जाएं, तो इसके लिए जरूरी है कि पैसे सेवन करने के लिए कुछ प्लानिंग करें। इसके साथ ही बजट में स्टिक रहें। ज्यादातर लोग बजट में स्टिक नहीं रह पाते। यह सही नहीं है। मौजूद है फिजूल की खर्च से कैसे बचें।


advertisement:


टूटी चीजों की मरम्मत करें
अगर घर कोई इलेक्ट्राॅनिक सामान खराब हो गया है, तो उसे फेंकने के जरूरत नहीं है। इसके बजाय मरम्मत कराएं। इसके लिए कारिगर को बुलाना फायदे का सौदा होता है। हां, अगर चीज बहुत पुरानी है तो उसे चेंज किया जा सकता है।

बार-बार शाॅपिंग न करें
शाॅपिंग में भी काफी खर्च हो जाता है। इसलिए आपको ध्यान रखना है कि एक ही जैसे कपड़ों का ढेर न लगा दें. आपको पता होना चाहिए कि अलमारी में क्या मौजूद है जिसे ध्यान में रखकर ही आगे पैसे खर्च करने का फैसला करें।

रेट को कंपेयर करें
बाजार में जाकर एक जगह की बजाय 2 या तीन दुकानों पर जाकर एक चीज का मूल्य देखें और फिर उनमें से मूल्य के आधार पर अच्छा विकल्प तलाशें। आज कल आप आॅनलाइन जाकर भी रेट्स को कंपेयर कर सकती हैं।
इस तरह पैसों की सेविंग करके आप मालामाल बन सकते हैं।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NAlbJR

No comments:

Post a Comment