अपनी चुलबुली अदाओं और शरारती हंसी से सबको अपना दिवाना बनाने वाली जूही चावला का जन्म 13 नवंबर और 1967 को हुआ था। जूही के पिता डॉ. एस चावला पंजाबी थे जबकि मां मोना गुजराती परिवेश से आतीं थीं। जूही चावला 1974 में मिस इंडिया चुनी गईं थीं। जूही ने अपने फिल्मी करियर में सबसे ज्यादा आमिर खान के साथ फिल्में की हैं। जूही चावला ने सल्तनत से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
जूही ने सलमान के साथ काम करने की इच्छा कई बार जताई थी। जिस पर सलमान खान ने कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। एक बार सलमान के रियलिटी शो में जूही गेस्ट बनकर आईं थीं तब सलमान ने खुलासा किया था कि जूही ने सलमान के साथ काम करने से मना कर दिया था। यह बात सलमान को इतनी बुरी लगी कि उन्होंने मन ही मन जूही के साथ काम ना करने की कसम खाई थी।
बात उस वक्त की है जब सलमान बॉलीवुड में नए-नए आए थे तो एक डायरेक्टर ने जूही को सलमान के साथ फिल्म अप्रोच की। जूही उस वक्त बड़ी स्टार बन चुकीं थीं। जूही ने सलमान के नए होने के कारण उनके साथ काम करने से इंकार कर दिया और डायरेक्टर को उस फिल्म के लिए आमिर को लेने का सुझाव दिया था ।
यह बात जब सलमान को पता चली तो उन्हें बहुत दुख हुआ। हालांकि, इस बात का खुलासा आज तक नहीं हुआ कि यह फिल्म कौनसी थी। जूही ने कई बार इस बात का जिक्र भी किया कि सलमान और मैं कई बार टकराते थे लेकिन सलमान मुझसे हमेशा अजनबियों जैसा व्यवहार करते थे।
आज जूही चावला वेल सेटल्ड फैमिली ओर बिजनेसवूमेन हैं, उनकी पारिवारिक जिंदगी बहुत अच्छी चल रही है। जूही ने फिल्मों से दूरी बना रखी है और उन्होंने पूरा ध्यान अपने परिवार पर लगा रखा है। जूही आखिरी बार 2016 में आई चाक एंड डस्टर फिल्म में दिखीं थीं।
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2wYpunO
No comments:
Post a Comment