नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा लागू की स्वास्थ योजना आयुष्मान को लेकर विवाद खतम होता नजर नहीं आ रहा है क्योकि पांच राज्यों ने इसे अपने राज्य में लागू करने से मना कर दिया है जिनमे एक दिल्ली का नाम भी है| जिस दिन ये योजना लागू हुई है और केजरीवाल ने इसे ठुकराया है उसी दिन से केजरीवाल और अमित शाह आपस में भिड रहे है|
क्या बोले अमित शाह– अमित शाह ने कहा कि भाजपा विचारधारा के आधार पर चलने वाली पार्टी है और हमने कभी भी अपनी विचारधारा से हटकर पार्टी नहीं चलाई है| केजरीवाल सरकार को डर है कि कहीं आयुष्मान भारत के दिल्ली में लागू होने से मोदी की लोकप्रियता बढ़ गई तो उनकी लोकप्रियता कम हो जाएगी| पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि हम 2019 में चुनाव में पूरा हिसाब लेकर आएंगे| उन्होंने सवाल दागते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने यदि कोई काम किया हो तो वह उसका हिसाब लेकर आएं| भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि दिल्ली की सात सीटों के साथ-साथ एनसीआर में भी सभी सीटों पर जीत के लिए इसी कार्यालय से हुंकार भरेंगे|
केजरीवाल का बयान– शाह की इस बात का पलटवार करते हुए सूबे के मुखिया केजरीवाल ने कहा की “मैंने इस योजना को अच्छी तरह से पढ़ा है और ये योजना बाकी योजनाओ की तरह एक जुमला है| इससे किसी एक भी व्यक्ति का इलाज हो जाए तो मुझे बताना| आप बताइए कितना कला धन आया, स्वच्छ भारत में कितने शहर साफ़ हुए, कितनी नौकरियां मिली| अप कब तक इस देश को बेवकूफ बनायेगे?
आपको बता दे की आयुष्मान भारत के अंतर्गत दस करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपये तक का हेल्थ रिकवर सरकार के द्वारा दिया जाएगा|
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Ir8FYj
No comments:
Post a Comment