बारिश के मौसम में हर घर में जो समस्या उत्पन्न होती है, वह है कपड़ों के सूखने की। चूंकि इस मौसम में कपडे़ अच्छी तरह सूखते नहीं है, इसलिए उनमें से बदबू आनी शुरू हो जाती है। जिसके चलते धुले हुए कपड़े पहनने का भी मन नहीं करता। तो चलिए जानते हैं कि कपड़ों से आने वाली बदबू को किस तरह करें दूर-
चूंकि मानसून में धूप अच्छी नहीं निकलती। इसलिए धुले हुए कपड़ों में से पानी को अच्छी तरह से निचोड़ लें ताकि वो पंखे की हवा में भी सूख सकें। अगर आपके पास वॉशिंग मशीन है तो कपड़ों को ड्रायर अवश्य करें।
जब भी धूप निकले, तो उस वक्त धुले हुए कपड़ों को धूप जरूर दिखा दें। ऐसा करने से कपड़ों में चमक तो आएगी ही, साथ ही बदबू मिट जाएगी और कीटाणु भी नष्ट हो जाएंगे।
धुले हुए कपड़ों में से अगर सीलन की बदबू आ रही है तो उन्हें पहनने से पहले एक बार आयरन कर लें। कोशिश करें कि आप पहने जाने वाले कपड़ों को एक रात पहले अच्छी तरह से आयरन करके पंखे के नीचे रख दें।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2N46pH3
No comments:
Post a Comment