Tuesday, September 25, 2018

मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन को झटका, जापान ने रोकी फंडिंग

नई दिल्ली: देश में बुलेट ट्रेन चलाने का सपना देखने वाले पीएम मोदी के सपनो को झटका लगा है क्योकि इसके लिए जापान से मिलने वाला सॉफ्ट लोन नहीं मिलेगा क्योकि उसकी फंडिंग रोक दी गई है| बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए जापान की JICA (जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी) ने फंडिंग रोक दी है| JICA ने फंडिंग रोकते हुए सरकार से पूछा है कि पहले उन मुद्दों के बारे में स्पष्ट किया जाए, जिनकी जमीन 1 लाख करोड़ रुपये की परियोजना के लिए अधिग्रहित की जा रही है| JICA ने पूछा कहा है कि इस प्रोजेक्ट के खिलाफ जो किसानों की मुद्दें उठे हैं, उसके बारे में सही से अवगत कराया जाए| इस प्रोजेक्ट के लिए गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों की जमीनों का अधिग्रहण होना है|


advertisement:


 

प्रोजेक्ट में होगी देर– वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है की JICA ने फंडिंग रोकते हुए कहा है की सरकार पहले किसानो के मुद्दों का निपटारा करे| अब इस मुद्दे को सुलझाने में समय लगेगा जिससे 2022 में चलने वाली बुलेट ट्रेन में समय लग जाएगा| JICA ने कहा है की जब तक इन मुद्दों का निपटारा नहीं हो जाता है तब तक कोई भी धनराशी जारी नहीं की जाएगी| आपको बता दे की जापान इस प्रोजेक्ट के लिए 80 हजार करोड़ रुपये देने वाला है लेकिन अब तक केवल 125 करोड़ रुपये दिया है|

 

आपको बता दे की भूमि अधिग्रहण और पर्यावरण को रहे नुकसान के चलते किसान हाईकोर्ट में गए थे|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Ig7ivh

No comments:

Post a Comment