
एशिया कप 2018 में टीम इंडिया जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। वहीं विराट कोहली इस सीरीज से इतर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। हालांकि, विराट टीम इंडिया की कामयाबी पर खिलाडिय़ों को हौंसला अफजाई कर रहे हैं। विराट ने अपने ट्विटर हैंडल से अपने दोस्तों और पत्नी अनुष्का के साथ नुएवा रेस्टोरेंट में लंच करते हुए फोटो शेयर की है।
Great lunch today at @nueva_world, food was outstanding and the company couldn't have been better. ❤ Great place for food lovers like us. 😋👌 #Favourite #Nueva
PS- Don't miss the chimichuri mushrooms! 😀 pic.twitter.com/BhYQP2at23
— Virat Kohli (@imVkohli) September 23, 2018
विराट ने लिखा, नुएवा वल्र्ड में लंच करना शानदार रहा, हमारे ओर कंपनी के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं सकता था, यह हमारी तरह प्यार करने वाले जोड़ों के लिए बहतरीन जगह है। चिमिचिरी मशरूम मिस मत कीजिए। गौरतलब है कि विराट अभी एशिया कप सीरीज में आराम दिया गया है, ऐसे में विराट पत्नी और दोस्तों के साथ वक्त बिताकर छुट्टियों का भरपूर फायदा उठा रहे हैं।
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2DrcKNd
No comments:
Post a Comment