Tuesday, September 11, 2018

कब लौट रही हैं , ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दया बेन

टीवी के पॉप्युलर शोज में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कैरक्टर्स में से दया बेन एक ऐसा किरदार है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है जिसे दिशा वकानी निभाती रही हैं। पर पिछले काफी समय से वह मेटरनिटी लीव पर हैं। दिशाके शो से गायब रहने के कारण फैन्स काफी निराश हैं और उनका इंतजार कर रहे हैं।सूत्रों की मानें तो जल्द ही दिशा फिर से शो पर लौट सकती हैं। पिछले ही साल 30 नवंबर को दिशा ने बच्ची को जन्म दिया था और फिलहाल वे उसी की देखभाल में व्यस्त हैं।


advertisement:


प्रड्यूसर असित कुमार मोदी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ अगर सबकुछ ठीक रहा तो अगले 2 महीने बाद दिशा एक बार फिर शो के लिए शूटिंग करना शुरू कर देंगी।’ शो के मेकर्स ने कवि कुमार आजाद की अचानक मौत के बाद डॉक्टर हाथी के रोल के लिए निर्मल सोनी को एक बार फिर फाइनल कर दिया है। वे पहले भी डॉक्टर हाथी का किरदार निभा चुके हैं।



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NDkFuu

No comments:

Post a Comment