भारत को लेकर पाकिस्तान के तेवर अब नरम पड़ते दिख रहे हैं। आपको बता दे की PM इमरान खान द्वारा भारत को लेकर दी गई तीखी प्रतिक्रिया के बाद अब पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक इंटरव्यू में यह कहा है कि भारत के साथ संबंधों को सामन्य करने के लिए बाततचीत ही एकमात्र रास्ता है। कुरैशी ने अलजजीरा से कहा, ‘युद्ध कोई भी विकल्प नहीं है। सैन्य तरीका उपाय नहीं है, बातचीत ही एकमात्र उपाय है।’
आपको बता दें कि बीते दिनों इमरान खान ने भारत को लेकर बहुत ही तीखी टिप्पणी करते PM नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, ‘शांति-वार्ता बहाली की मेरी पहल पर भारत के अहंकारी और नकारात्मक जवाब से पूर्ण्तः निराश हूं। हालांकि, मैं अपनी जिंदगी में बड़े ओहदों पर बैठे ऐसे छोटे लोगों से मिला हूं, जिनके पास बड़ी तस्वीर देखने का नजरिया नहीं है।’
इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच बंद पड़ी बातचीत को फिर से शुरू करने के लिए इमरान खान ने PM मोदी को पत्र लिखा था। हालांकि, भारतीय सैनिकों पर हो रहे हमलों के बीच भारत ने किसी भी स्तर पर बातचीत से पूर्ण्तः इंकार कर दिया था। जिसके बाद भारत को लेकर इमरान खान के ऊंचे तेवर नजर आए थे।
सेना को राजनाथ ने दिया सन्देश, अगर पाकिस्तान गोली चलाये तो आप भी गोलियां मत गिनना
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2zEPcAo
No comments:
Post a Comment