Saturday, September 29, 2018

सबरीमाला पर न्यायालय के फैसले को रामविलास पासवान ने बताया ऐतिहासिक

केंद्र में सत्तारूढ़ BJP की सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश की इजाजत देने वाले सर्वोच्च अदालत के फैसले को ऐतिहासिक बताया और इसकी सराहना की। उन्होंने यह कहा कि ऐसे समय जब महिलाएं अंतरिक्ष और सेना में जा रही हैं तब उनके साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए।


advertisement:


समाज में नहीं होनी चाहिए भेदभाव की कोई जगह

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने शनिवार को यह कहा कि देश को अगर आगे ले जाना है और इसे दुनिया के अग्रणी राष्ट्रों में पूर्ण्तः शुमार करना है तो समाज में किसी तरह के भेदभाव की कोई भी जगह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे वक्त जब महिलाएं सेना में शामिल हो रही हैं और अंतरिक्ष में जा रही हैं तब उन्हें मंदिर में प्रवेश से रोकना पूरी तरह गलत है। उनसे कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। हमारी पार्टी उच्चतम न्यायालय के फैसले का पूर्ण्तः स्वागत करती है। यह एक ऐतिहासिक फैसला है।’’ LJP अध्यक्ष ने यह कहा कि भगवान के लिये सब समान हैं।

विवेक तिवारी मर्डर केस में पत्नी ने की एक करोड़ मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2xOG8aK

No comments:

Post a Comment