Tuesday, September 11, 2018

आपकी त्वचा के लिए लाभकारी है भिंडी

भिंडी को लोग कई तरह से पकाकर खाते हैं। यह जितनी स्वादिष्ट होती है, सेहत के लिहाज से भी यह उतनी ही अच्छी होती है। भिंडी का सेवन आपके स्वास्थ्य व सौंदर्य दोनों के लिए ही उत्तम होता है। तो चलिए जानते हैं भिंडी से होने वाले फायदों के बारे में-

  • भिंडी में आयरन और फोलेट अच्छी मात्रा में होता है जो आपका हीमोग्लोबिन बढ़ाता है।
  • यह स्किन पिगमेंटेशन को रोककर और सूरज की किरणों के कारण होने वाली क्षति को भी काफी हद तक ठीक करती है। जिसके कारण आपकी त्वचा खिली-खिली और निखरी नजर आती है।
  • भिंडी के सेवन से शरीर में रक्त संचरण बढ़ता है। जिसके कारण आपके बालों से लेकर त्वचा तक तेजपूर्ण रहती है।
  • भिंडी का सेवन आपको सौंदर्य संबंधी सभी समस्याओं से निजात दिलाता है

advertisement:




from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2CHsvyZ

No comments:

Post a Comment