भिंडी को लोग कई तरह से पकाकर खाते हैं। यह जितनी स्वादिष्ट होती है, सेहत के लिहाज से भी यह उतनी ही अच्छी होती है। भिंडी का सेवन आपके स्वास्थ्य व सौंदर्य दोनों के लिए ही उत्तम होता है। तो चलिए जानते हैं भिंडी से होने वाले फायदों के बारे में-
- भिंडी में आयरन और फोलेट अच्छी मात्रा में होता है जो आपका हीमोग्लोबिन बढ़ाता है।
- यह स्किन पिगमेंटेशन को रोककर और सूरज की किरणों के कारण होने वाली क्षति को भी काफी हद तक ठीक करती है। जिसके कारण आपकी त्वचा खिली-खिली और निखरी नजर आती है।
- भिंडी के सेवन से शरीर में रक्त संचरण बढ़ता है। जिसके कारण आपके बालों से लेकर त्वचा तक तेजपूर्ण रहती है।
- भिंडी का सेवन आपको सौंदर्य संबंधी सभी समस्याओं से निजात दिलाता है
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2CHsvyZ
No comments:
Post a Comment