Saturday, September 29, 2018

घर में मौजूद इन चीजों से चमकाएं बाथरूम

गंदा बाथरूम देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। लेकिन कोई भी बाथरूम को साफ नहीं करना चाहता क्योंकि इसे साफ करना किसी मुसीबत से कम नहीं है। अगर आप भी इसी परेशानी से जूझते हैं तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। घर में ही ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं तो बेहद आसानी से बाथरूम को चमका सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-


advertisement:


बाथरूम के बेसिन को साफ़ करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप स्पंज पर टूथपेस्ट लगाकर उसपर थोड़ा सा पानी डालें। अब वॉशबेसिन पर टूथपेस्ट अच्छी तरह लगाकर उसे थोड़ी देर छोड़ दें। फिर उसको पानी से धुल दें।

इसके अतिरिक्त विनेगर और बेकिंग सोडा भी बेसिन को साफ करता है। इसके लिए विनेगर और बेकिंग सोडा को एकसाथ वॉशबेसिन में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर ब्रश से साफ करें।

बाथरूम के किनारों और टाइल्स के जॉइंट्स पर अक्सर गंदगी जमा हो जाती है। इसे साफ करने के लिए आलू को छीलकर उसके दो टुकड़े कर लें। अब टाइल्स जॉइंट में इन आलू के टुकड़ों को रगड़ें और फिर उसको टिशू या किसी कपड़े से साफ करके देखें।

अगर फ्रिज में कई दिन की सॉफ्ट ड्रिंक रखी है तो उसे बाहर फेंकने की बजाय इससे टॉयलेट क्लीन करें। इसके लिए टॉयलेट में सॉफ्ट ड्रिंक डालकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में ब्रश से क्लीन करके फ्लश कर दें। इससे जमा हुआ कालापन दूर हो जाएगा।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2InWUl7

No comments:

Post a Comment