
नई दिल्ली: देश में राफेल को लेकर घमासान मचा हुआ है| कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियाँ इस मुद्दे को छोड़ने को तैयार नहीं है और बीजेपी इस मुद्दे को लेकर ज्यादा बोलने को तैयार नहीं है और ऊपर से फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति का बयान जो की बीजेपी के लिए मुश्किल बन गया है| अब राजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी मोदी सरकार पर राफेल को तंज कसा है| लालू ने कहा की :”अब जहजवा ही खाने लग गये है”|
ये बोले लालू– राफेल डील को लेकर लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘जहाजवा ही चुरा कर खाने लग गए वो भी लड़ाकू….ऊ भी मिसाइल से लैस, गजबे बा….’| आपको बता दें कि इससे पहले भी लालू यादव राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साध चुके हैं| इस मामले के सामने आने पर लालू ने ट्वीट किया था, ‘मित्रों, राफेल सौदे के घालमेल और तालमेल की सही जानकारी 125 करोड़ देशवासियों को मिलनी चाहिए कि नहीं? मिलनी चाहिए की नहीं? अगर पूंजीपति मिलनसार प्रधानमंत्री गुनाहगार व भागीदार नहीं है और ईमानदार चौकीदार है तो सच बताने में डर काहे का??’
आपको बता दे की राफेल पर मचा सियासी घमासान अब चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है| कांग्रेस इसे आगामी लोकसभा तक कमजोर नही करना चाहती है| उपरी नेतृत्व से लेकर जमीनी स्तर तक के कार्यकर्त्ता आये दिन जगह जगह प्रदर्शन करके इस कथित घोटाले को जनता के बीच लाने में लगे हुए है|
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2IdkMI8
No comments:
Post a Comment