सामान्यतः बारिश के मौसम में लोग सर्वाधिक बीमार पड़ते है, क्योंकि इस सीजन में संक्रमण बहुत आसानी से फैलता है। आपको बता दे की बारिश के बाद वातावरण में नमी की वजह से बैक्टीरिया पनपते हैं और संक्रमण बहुत ही तेजी से फैलता है जिसके कारण आप सर्दी, खांसी, फ्लू, कई तरह के इंफेक्शन, बुखार आदि के शिकार बनते हैं। आपको बता दे की बीमारियों से बचने के लिए संक्रमण से बचना बहुत आवश्यक है। आइये आपको बताते है कुछ आसान उपाय जो आपको संक्रमण से बचाने में मदद कर सकते हैं…
(1) आपको बता दे की टंकी में रख गए पानी में बैक्टीरिया बहुत अधिक होते हैं इसलिए पानी की शुद्धता पर विशेष ध्यान दें। आप शुद्ध और साफ पानी पिएं, पानी को उबालकर पीना और भी अधिक बेहतर होगा।
(2) गंदगी से बैक्टीरिया होते है। इसलिए पूर्ण्तः स्वच्छता बनाए रखें, अपने आसपास पानी न ठहरने दें, मच्छरों को दूर रखें और अपनी त्वचा की पूरी तरह सुरक्षा करें।
(3) आपको बता दे की पानी एकत्रित होने की सारी वजहों को हटा दें। कूलर को नियमित रूप से साफ करें। पानी जमा करने के उपयोग में आने वाले ड्रम, टंकी आदि को हमेशा पूर्ण्तः ढंककर रखें।
(4) आपको बता दे की मच्छर आपकी सेहत के सबसे बड़े दुश्मन हैं अत: मच्छरों के दंश से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2QcR9to
No comments:
Post a Comment