Tuesday, September 11, 2018

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बीजेपी और कांग्रेस की अलग अलग राय

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने अब सोशल मीडिया पर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी के खिलाफ भारत बंद के बाद बीजेपी ने ट्विटर से कुछ इंफोग्राफिक्स शेयर किये जिसमे इस तरह से आंकड़े दर्शाए गए हैं कि कांग्रेस सरकार के वक्त से आज पेट्रोलियम उत्पाद ज्यादा सस्ते हैं। बीजेपी के पोस्ट ko ज्यादातर लोग भ्रामक बता रहे हैं।बीजेपी के मुताबिक 16 मई 2009 से लेकर 16 मई 2014 तक कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार के दौरान पेट्रोल की कीमतों में 75.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। कीमत 40.62 रुपये से बढ़कर 71.41 रुपये तक पहुंच गई थी। लेकिन बीजेपी सरकार में दामों में बढ़ोतरी 13 फीसदी ही रही।


advertisement:


जवाब में कांग्रेस ने इंफोग्राफिक्स ट्वीट किया जिसमे कांग्रेस ने अपने हिसाब से कच्चे तेल की कीमतों और पेट्रोल-डीजल के भाव का अनुपात दिखाया है। कांग्रेस के बताया कि 16 मई 2009 से लेकर 16 मई 2014 के बीच जब पेट्रोल की कीमत 40.62 रुपये से बढ़कर 71.41 रुपये हुई, उस दौरान कच्चे तेल की कीमत में 84 फीसदी का इजाफा हुआ। वही मोदी सरकार में 16 मई 2014 से 10 सितंबर 2018 के बीच कच्चे तेल के दाम 34 फीसदी घटते हुए 107 डॉलर प्रति बैरल से 71 डॉलर प्रति बैरल हो गया। फिर भी पेट्रोल के दाम में इजाफा हुआ और पेट्रोल 71 रुपये से बढ़कर 80 के पार पहुंच गया।

बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही खुद के राज को बेहतर बता रही है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2CGVNxV

No comments:

Post a Comment