सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 10 चल रहा है. जिसको होस्ट अमिताभ बच्चन कर रहे हैं. अभी तक यहां पर हॉटसीट पर कई लोग अपनी किस्मत चमका चुके हैं लेकिन कोई भी 50 लाख के ऊपर नहीं जा पाया है.
KBC 10 में 1 करोड़ जीती महिला
वहीं खबरों की मानें तो KBC 10 को अपना पहला करोड़पति मिल गया है. दरअसल गोवाहटी असम की रहने वाली बिनीता जैन ने एक करोड़ जीतकर इस सीजन की पहली करोड़पति का दर्जा पाया है. इस शो का प्रसारण 2 अक्टूबर को किया जाएगा.
वहीं शो के प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि बिग बी उनसे 7 करोड़ का सवाल पूछेंगे और वह उसका जवाब दे पाएंगे कि नहीं ये तो शो देखकर ही पता चल पाएगा. आपको बता दें कि इस सीजन में 2 कंटेस्टेंट ने 50 लाख के सवाल पर क्विट कर लिया था. वहीं सीजन 9 में भी कोई 7 करोड़ की धनराशि नहीं जीत पाया था. वहीं जमेशदपुर की अनामिका मजूमदार ने 1 करोड़ जीतकर शो क्विट कर दिया था.
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ORNC3b
No comments:
Post a Comment