Thursday, October 31, 2019

बीमारी होने पर खुद के नाखून ही देते है संकेत

पहले लोग नाखूनों को देखकर ही रोग के बारे में बता देते थे। विशेषज्ञों का कहना है है कि बीमारी होने पर उसके नाखून इसके संकेत दे देते हैं।

सफेद लकीरें – नाखूनों पर सीधी, आड़ी या किसी भी तरह का सफेद लकीरें शरीर में प्रोटीन की कमी होने को संकेत देती है। जिससे कीडनी या लीवर से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। इससे कैंसर होने का भी संकेत मिलता है।

टूटते नाखून : नाखून जो आसानी से टूट जाते हैं या फिर जिसमें दरार भी दिखाई दे तो आपको थायराइड की समस्या होने के पूरे चांस है।

पीलापन : नाखून जिसके नीचे काली सी या पीली काई की सी जमी हुई दिखाई देती है अनीमिया या दिल से जुड़ी परेशानियां दर्शाते हैं।

सफेदी : अगर नाखून सफेद हैं या इन पर धब्बे हैं तो लिवर के रोग होने की संभावना होती है।

उभरे हुए नाखून : नाखून ऊपर की तरफ ऊभरे हुए हो तो फेफड़ों और आंतों में सूजन हो सकती है।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2N2wsS6

No comments:

Post a Comment