Tuesday, September 11, 2018

हिन्दुओं पर मेहरबान हुई ममता सरकार, दुर्गा पूजा में हर पूजा कमेटी को देगी 10 हजार रुपए

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार राज्य की तकरीबन 28 हजार दुर्गा पूजा कमेटियों को पूजा अनुदान देगी। CM ममता बनर्जी ने सोमवार को पूजा कमेटियों को तकरीबन 10-10 हजार रुपया अनुदान देने की घोषणा की। जिसपर राज्य सरकार का 28 करोड़ रुपए खर्च होगा। इसके अलावा उन्होंने पूजा कमेटियों से लिए जाने वाले फायर लाइसेंस शुल्क की वसूली बंद करने अौर बिजली की दरों में छूट देने की भी घोषणा की। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल पुलिस के एक कार्यक्रम में इसका ऐलान करते हुए कहा, ‘राजधानी कोलकाता में तकरीबन 3000 हजार और पूरे राज्य में लगभग 25000 हजार दुर्गा पूजा कमेटियां है।


advertisement:


विदित है कि पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के समय में ही मुस्लिमों के मुहर्रम को लेकर बीते कई साल बहुत विवाद हो चुका है। बीते साल भी मूर्ति विसर्जन और मुहर्र्म का विवाद कोलकाता हाई कोर्ट पहुंच गया था जिसके बाद ममता सरकार की बहुत किरकिरी हुई थी। राज्य सरकार पर यह आरोप लगे थे कि एक वर्ग को संतुष्ट करने के लिए उन्होंने मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दी थी।

इस मामले में BJP ने ममता बनर्जी मुस्लिमों का तुष्टिकरण कर हिन्दुओं का अपमान करने का आरोप लगाया था। खास बात यह है कि तृणमूल की गढ़ माने जाने वाले पश्चिम बंगाल में BJP तेजी से अपना आधार बना रही है और उसकी लोकप्रयिता में भी इजाफा हो रहा। BJP ममता पर अक्सर राज्य में एक वर्ग विशेष की तुष्टिकरण का आरोप लगाती है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2x3mAz5

No comments:

Post a Comment